अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शिक्षक दिवस के मौके पर मंगलवार को देशभर के 75 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार- 2023 से सम्मानित किया। दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को पुरस्कार में 50 हजार रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र और रजत पदक दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने कहा कि हमारे शिक्षकों और छात्रों को चरक और सुश्रुत और आर्यभट्ट से लेकर चंद्रयान -3 तक विस्तृत ज्ञान इकट्ठा करना चाहिए, उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और देश के गौरवशाली भविष्य के लिए काम करना चाहिए। मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमारे शिक्षक और छात्र मिलकर कर्तव्य काल में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से आगे ले जायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को शिक्षा देने से ज्यादा जरूरी है प्यार देना। इसलिए मेरा मानना है कि उन्हें शिक्षा देने से ज्यादा जरूरी है उन्हें प्यार देना । यह बेहद ही आवश्यक है। इस वर्ष से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का दायरा बढ़ाकर उच्च शिक्षा विभाग और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के शिक्षकों को शामिल किया गया है। इस वर्ष 50 स्कूली शिक्षकों, उच्च शिक्षा के 13 शिक्षकों और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के 12 शिक्षकों 'को सम्मानित किया गया है।
0 Comments