अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : शहर में सेहत विभाग की ओर से शुक्रवार डेंगू पे वार मुहिम के तहत एमएमओज की 14 टीमों ने जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा कर लोगों को जागरूक किया। शुक्रवार को जिले में डेंगू के दो नए मामले सामने आए। हालांकि नगर निगम की टीमों ने डेंगू को लेकर कोई चालान नहीं काटा। सेहत विभाग के अनुसार वीरवार को सिविल अस्पताल की लैब में डेंगू के 34 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की गई। इस दौरान चार मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई। इनमें जिले के दो मरीज शामिल हैं। जिले में मरीजों की संख्या 63 तक पहुंची। विभाग की टीम ने 3508 घरों में दस्तक दी।
0 Comments