मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने शनिवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझैरना में 5 लाख की लागत से बनने वाले लोक सेवा केन्द्र भवन का शिलान्यास किया।
मझैरना में लोगों की सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास और सरहनीय कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार, प्रदेश को आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने की दिशा में विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास को विशेष प्राथमिकता देते हुए गरीब लोगों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए योजनाओं को बनाकर धरातल पर उतारा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शमशान घाट मझैरना के लिए 4 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने पंचायत को यह कार्य आरंभ करने को कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड 3 और 5 के भवन की रिपेयर करवाने , मझैरना से नाग मोड़ तक सड़क को दुरुस्त करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि इन कार्यों को जल्दी ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को शनि देव मन्दिर मझैरना में उठाऊ पेयजल योजना के लिए नई मोटर लगाने के आदेश दिए।
उन्होंने एकता चकोल - बेहडू महिला मण्डल और चामुंडा महिला मण्डल के फर्नीचर व अन्य समान के लिए 15 -15 हजार रूपये देने की घोषणा की।
इसके बाद उन्होंने चकोल - बेहडू छत्रधार सड़क का निरक्षण किया। वार्ड 5 में चैक डैम लगवाने अधिकारियों को निर्देश दिए । इसके उपरान्त उन्होंने गुंगा-मंदिर संगूर में माथा टेका और पूजा अर्चना की।
आज सीपीएस कार्यालय में ग्राम पंचायत बंडियां के अप्पर नगेहड़ मिलाप चन्द राणा, सूबेदार हरनाम सिंह,पृथि कटोच ,सूबेदार चमन भंगालिया, विक्रम सिंह ने 21100 रूपये और बचित्र सिंह चौधरी ने 21000 रूपये की राशि का चैक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए मुख्य संसदीय सचिव को भेंट किया।
कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत मझैरना मनजीत कुमार , उप प्रधान मझैरना अमृत कटोच, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष जमुना गोयल , युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव , जिला एसटी सेल के अध्यक्ष पृथी करोटी , रमन कटोच,अशोक अवस्थी , मुनीश घागरू, चमन कुमार, अमी चन्द कटोच,सुरेखा कटोच , नरेश पाधा, सरवन डोगरा ,देश राज डोगरा, बीडीओ बैजनाथ राकेश पटियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments