क्रिप्टो करंसी के नाम पर लोगों से हुई है करोड़ों रुपए की ठगी :बता दें कि हिमाचल में क्रिप्टो करंसी के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी के मामले सामने आए हैं। ऐसे में इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका भी जाहिर की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इसे देखते हुए ही ईडी ने कुछ कंपनियों व व्यक्तियों के बारे में पुलिस विभाग से रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने को कहा है।
इन जिलों के लोगों को बनाया निशाना:प्रदेश में क्रिप्टो करंसी के नाम पर कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर व ऊना जिले के लोगों को मुख्य रूप से निशाना बनाया गया। ऐसे में ठगी का शिकार हुए लोगों ने बीते दिनों मामले को केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के संज्ञान में लाया था। वहीं सूत्रों के अनुसार पंजाब पुलिस द्वारा की जा रही एक मामले से जुड़ी जांच में ऐसे तथ्य सामने आए कि क्रिप्टो करंसी के तार देश विरोधी ताकतों को फंडिंग किए जाने से जुड़ रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस व अन्य एजैंसियां अलर्ट हो चुकी हैं।
0 Comments