Una News: खनन माफिया के खिलाफ सख्ती, पुलिस ने गली में तंबू गाड़ की नाकाबंदी

          ऊना के खानपुर में खनन रोकने के लिए  
                लगाया गया पुलिस द्वारा नाका।
ऊना। अवैध खनन की शिकायतों के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। संतोषगढ़, फतेहुपर, पेखूबेला में नाके लगाने के बाद अब इसी मार्ग पर खानपुर गांव की गली में भी पुलिस ने अपना तंबू गाड़ दिया है। माफिया पर शिकंजा कसने के लिए संतोषगढ़ से पेखुबेला तक सात किलोमीटर के अंतराल में चार नाके लगाए गए हैं। अंब, गगरेट पुलिस थानों के अंतर्गत भी माफिया पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने अपना पहरा और पुख्ता कर दिया है।पुलिस स्वां नदी से जुड़ने वाले संपर्क मार्गों पर भी जवानों की तैनाती करने की तैयारी में है। फिलहाल जिन रास्तों से चोरी-छिपे रेत-बजरी लेकर जाने की सूचनाएं पुलिस को मिलीं थीं, वहां के गली-मोहल्लों तक पुलिस तंबू लगाकर नाकाबंदी कर कर रही है। खानपुर गांव की गली में सड़क के किनारे लगाया तंबू ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सभी नाकों पर खनन माफिया के खिलाफ पुलिस कर्मी मुस्तैदी से तैनात हैं। नाकों पर 24 घंटे के लिए शिफ्ट में दो-दो जवान तैनात किए गए हैं। बीते एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने दो टिपर और आठ ट्रैक्टर ट्रालियों में अवैध खनन सामग्री पकड़ी है। इनसे पुलिस ने 90 हजार रुपये के करीब जुर्माना भी वसूला है।पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों पर अवैध खनन को रोकने के लिए हर स्तर पर नाकाबंदी की जा रही है। जरूरत पड़ने पर पुलिस अवैध खनन से जुड़े संपर्क मार्गों पर भी जवानों को तैनात करेगी। -अजय ठाकुर, डीएसपी ऊना

Post a Comment

0 Comments

Close Menu