Una News: पहाड़ी से चलती कार पर गिरे पत्थर, भड़की आग, चालक ने भागकर बचाई जान

प्रदेश के ऊना जिले में लगातार छह घंटे हुई भारी बारिश ने तबाही मचाई है। चिंतपूर्णी विधानसभा के अलोह में चलती कार पर पहाड़ी से मलबा गिर गया। 
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में लगातार छह घंटे हुई भारी बारिश ने तबाही मचाई है। चिंतपूर्णी विधानसभा के अलोह में चलती कार पर पहाड़ी से मलबा गिर गया। इससे कार में आग भड़क गई। हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया। चालक ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई। हादसा मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार भारी बारिश के दौरान टांडा रोड गांव बेलोबाल जिला कपूरथला का राकेश कुमार अपनी कार में बैठकर चिंतपूर्णी और बगलामुखी मंदिर जा रहा था। इसी बीच अलोह के पास सड़क पर पेड़ गिरने से काफी देर तक जाम लगा रहा। इसको देखते हुए चालक ने अपनी कार वापस घर के लिए मोड़ ली लेकिन कुछ दूरी पर अचानक कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। चालक ने तुरंत तुरंत कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu