छात्र मांगो के लिए भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ताओं पर किया तेज धार हथियारों से हमला : इंद्र नेगी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई मंत्री इंद्र सेन नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद अपनी 8 सूत्रीय मांगो को लेकर पिछले दिन से पूरे प्रदेश भर में 1 दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल कर रही है । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा भी पिछले कल  धरना प्रदर्शन किया गया और एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे होने से  छात्र मांगो को मनवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है ऐसे में आम छात्र भी प्रत्यक्ष रूप से विद्यार्थी परिषद से जुड़ रहा है । अभाविप के जन आधार को देख कर विश्वविद्यालय में एसएफआई के कार्यकर्ता भोखलाए हुए है। 

आज भी विश्वविद्यालय में ऐसा ही कृत्य देखने को मिला जब एक तरफ अभाविप के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे उस समय दूसरी विचारधारा के लोगो द्वारा आम छात्रों तथा अभाविप के कार्यकर्ताओं पर तेजधार हथियार से हमला किया जाता है


 एक तरफ अभाविप नई शिक्षा नीति लागू करने की मांग कर रही है जिससे की परिसर में शिक्षा का माहौल बने। परंतु एसएफआई ऐसी मांगो से आम छात्रों का ध्यान भटकाने के लिए अपने रक्तरंजित इतिहास को दोहराने का काम कर रही है। आए दिन छात्रावासो में अवैध प्रवेश, आम छात्रों के साथ मार पीट , आम छात्रों को डराना धमकाने जैसे कामों से परिसर का माहोल करने का काम  एसएफआई निरंतर कर रही है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आम छात्रों से आग्रह किया है कि ऐसे गंदे विचार और संगठन का बहिष्कार करके प्रदेश के समस्त महाविद्यालय , विश्वविद्यालय में शिक्षा का माहौल बनाने के लिए विद्यार्थी परिषद से जुड़े और ऐसे संगठनों को जड़ से उखाड़ने में भागीदारी दें।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu