आदर्श जमा दो विद्यालय आनी में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य पुरस्कार विजेता प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने की । सभी विद्यार्थियों ने प्रात:कालीन सत्र में पाठशाला परिसर तथा कक्षा कक्षों की सफाई की। स्वच्छ कक्षा कक्ष के लिए कक्षा सातवीं को प्रथम, कक्षा दसवीं ए को द्वितीय तथा कक्षा छठी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के मध्य सदनवार चित्रकला,नारा लेखन,कविता पाठ ,समूहगान, भाषण तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मंच संचालन शिक्षक गोविंद ठाकुर तथा प्रश्नोत्तरी का संचालन प्रवक्ता एवं पाठशाला स्वच्छता व एनएसएस  प्रभारी धर्म सिंह वर्मा ने किया । प्रधानाचार्य अमर चौहान ने सभी विद्यार्थियों से स्वच्छता को  जीवन में अपनी आदत में शामिल करने की अपील की। समूह गान में  टैगोर सदन प्रथम,  कलाम सदन द्वितीय तथा लक्ष्मीबाई सदन तृतीय रहा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मोनिका तथा मृगांशी प्रथम , नमन तथा हर्ष द्वितीय तथा शिवानी तथा साहिल तृतीय रहे । कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों तथा स्टाफ को प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान द्वारा उन्हें राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्ति की खुशी में मिष्ठान प्रदान किया गया । आर एम एस ए पाठशाला प्रभारी प्रवक्ता कुन्दन शर्मा ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को यूथ एवं इको क्लब की ओर से पारितोषक प्रदान किए गए।कार्यक्रम में पाठशाला के सभी शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu