स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल्लू के स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ पंचायतों को उपायुक्त कुल्लू ने किया पुरस्कृत।

उपायुक्त आशुतोष गर्ग  ने आज, देवसदन में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल्लू जिले के स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ पंचायतों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर उन्होंने पंचायत पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि वे ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अपने क्षेत्रों के लिए उपयुक्त प्रौद्योगिकियों का प्रयोग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने  गीले व ठोस  कचरे का  अलग- अलग एकत्रीकरण, वैज्ञानिक ढंग से  सुरक्षित निपटान,के  लिए भी उचित कदम उठाने को कहा।उन्होंने कहा कि कुल्लू की  ग्रामीण अर्थव्यवथा पर्यटन पर आधारित है।  ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है कि हम कुल्लू जिले को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाने में अपना सहयोग दे।ताकि देश व विदेशों में कुल्लू की एक अच्छी छबि उभर कर सामने आए।
 उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सयंत्र स्थापित करने के लिए स्थान चयनित करने को कहा ताकि भविष्य में  ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थों का समुचित तरीके से निपटान किया जा सके।
उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन में   विद्यालयों, महिला मण्डलों,  सामुदायिक संगठनो को भी साथ जोड़ने की बात कही ताकि इस सम्बन्ध में व्यापक जनजागरूकता फैलाई जा सके।
 उन्होंने जिला की 12 पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन कुल्लू के स्वच्छ सर्वश्रेष्ठ  कार्य के लिए पुरस्कृत किया
उपायुक्त ने इस अवसर पर विकास खण्ड निरमण्ड की बाडी, बंजार की  खोड़ागाड़, विकास खण्ड नगर  की नसोगी,भून्तर विकास खण्ड की मनीकरण,कुल्लू की  ज़रड़ भुठी कलोनी, बंजार की कंडी धार, आनी की खनाग, बंजार की  सरची, भून्तर की बड़ा भुईन, नग्गर की प्रीणी, निरमण्ड की घाटू, कुल्लू की बाशिंग पंचायत को  पुरस्कृत किया।
परियोजना अधिकारी एवं उप न ग्रामीण विकास अभिकरण जैवन्ती ठाकुर ने सभी का स्वागत किया।
इस  अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी कुल्लू, नगर, बंजार, भुन्तर व् जिला लोकसंपर्क अधिकारी सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि व अन्य  उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu