पंजाब / चंडीगढ़ मंत्री डा. बलजीत कौर ने जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की ,





 अखंड भारत दर्पण ABD न्यूज पंजाब / चंडीगढ़ : सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर ने एस सी विद्यार्थियों के लिए जारी स्कालरशिप योजना के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की। यह जागरूकता अभियान 29 सितंबर तक चलेगा। मंत्री डा. बलजीत कौर ने इस संबंधी एक पंफ्लेट जारी करते हुए बताया कि विभाग की तरफ से साल 2023- 24 के दौरान 2.60 लाख विद्यार्थियों को स्कालशिप देने का लक्ष्य है, जिसके लिए मिशन 2.6 चलाया जा रहा है। साल 2022-23 में 2. 26 लाख विद्यार्थियों ने स्कालरशिप के लिए आवेदन किया था। उन्होंने कहा कि जागरूकता सप्ताह के दौरान स्कारशिप के लिए आवेदने करने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu