नौ साल की मासूम की मौत, पिता पर हत्या का आरोप; परिजनों ने किया नेशनल हाईवे जाम।

उपमण्डल जोगिंद्रनगर नगर की एक नौ साल की मासूम की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत मामले में परिजनों और  ग्रामीणों ने पिता पर साजिश के तहत हत्या का संगीन आरोप लगाया है। करीब एक माह पहले मासूम की मां की मौत के बाद मासूम की मौत पर यह विवाद गहराया है। मामला विकास खण्ड चौंतड़ा की पस्सल पंचायत का है।
यहां कुछ दिन पहले नौ साल की मासूम की अचानक तबीयत बिगड़ने पर नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया था। नाजुक हालत को देखकर उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था।

12 सितंबर को मासूम की उपचार के दौरान मौत हो जाने पर परिजनों ने मामला जोगिंद्रनगर पुलिस के ध्यान में लाया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और चंडीगढ़ में ही शव का पोस्टमार्टम करवाया।

शनिवार को पुलिस के पहरे में जब अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी तभी मायका पक्ष ने हंगामा शुरू कर मां बेटी की साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाकर पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जोरदार मांग उठाई है। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

परिजन हत्या का मामला दर्ज करने पर अड़ गए है।इसके बाद गुस्साए परिजनों ने चौंतड़ा में मण्डी पठानकोट हाईवे जाम कर दिया है। एसडीएम भी मौके पर मौजूद हैं और परिजनों से बातचीत कर रहे हैं। परिजन हत्या का मामला दर्ज करने पर अड़े हैं।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। उधर, डीएसपी संजीव सूद ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मासूम की मौत का राज खुलेगा। पुलिस के पहरे में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu