अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज कपूरथला : पंजाब में कपूरथला पुलिस को बड़ी कामयाबी तब हासिल हुई जब उनके द्वारा छे किलो हैरोइन और सात लाख ड्रग मनी सहित पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस केस में बड़ा खुलासा ये हुआ है कि हैरोईन की ये खेप बार्डर पार से नहीं बल्कि दिल्ली से पंजाब आई थी। एसएसपी राजपाल सिंह संधू ने बताया कि डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर पंजाब पुलिस द्वारा नशा विरोधी अभियान के तहत कपूरथला पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। एसएसपी राजपाल संधू ने बताया कि नशा तस्करों द्वारा दिल्ली से हेरोइन मँगवा के रमीदी पुल के नीचे सप्लाई और पैसों का लेनदेन तय किया गया था और जिस बारे में सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों की पहचान कश्मीर सिंह निवासी डोगरानवाला, स्वर्ण सिंह उर्फ चापड निवासी विला कोठी, अमनदीप सिंह निवासी दयालपुर, राहुल और अतुल निवासी पटेल गार्डन, द्वारका मोड़, नई दिल्ली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि स्विफ्ट कार पी बी 09 ए के 1703 स्वर्ण सिंह उर्फ चापड से दो किलो हैरोइन, अमनदीप से एक किलो हेरोइन और अतुल से एक किलो हेरोइन और छे लाख रुपये की धनराशि बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्कर राहुल और अतुल सगे भाई हैं। दोनों की टाटा हेक्सा कार नंबर एच. आर. 26 डी डी 2984 वी जब्त कर ली गई है। एसएसपी राजपाल संधू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर एस पी (इन्वेस्टिगेशन) रमनिंदर सिंह, डी एस पी (डी) गुरमीत सिंह और सीआईए इंस्पेक्टर जरनैल सिंह की देखरेख में योजना बनाकर एसआई लाभ सिंह सहित पुलिस पार्टी ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि सुखदेव सिंह उर्फ सेबी निवासी डोगरानवाल, जोकि बड़ा तस्कर है और दिल्ली से हैरोइन मंगवा कर पंजाब में स्पलाई करता है, को राहुल और अतुल दिल्ली से यह सप्लाई देने सुभानपुर इलाके में आए थे। उन्होंने बताया कि सुखदेव सिंह सप्लाई लेने और पैसों के लेन देन के लिए कश्मीर सिंह, स्वर्ण सिंह और अमनदीप को स्विफ्ट कार भेजी थी , जिन्हें मौके पर ही रेड करके गिरफ्तार कर लिया गया और हेरोइन और ड्रग मनी बरामद की गई। एसएसपी ने कहा कि इस काम में मुख्य सरगना सुखदेव सिंह उर्फ सेबी की तलाश में छापेमारी की जा रही है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी), 29 के तहत तिथि 18-09- 2023 को सुभानपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
0 Comments