एसडीएम निरमण्ड मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई उपमण्डल स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार
निवारण) अधिनियम 1989 के अंतर्गत उपमण्डल स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक का आयोजन उपमण्डल दंडाधिकारी निरमण्ड मनमोहन सिंह  की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार निरमण्ड में किया गया। बैठक में कानून के विभिन्न प्रावधानों को प्रभावी रूप से लागू करने सम्बन्धी चर्चा की गई। उन्होंने सम्बन्धित विभागों में लंबित मामलों की
समीक्षा की एवं शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों
एवं पंचायत प्रतिनिधियों को कानून के व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए।
उपमण्डल दंडाधिकारी द्वारा मैन्युअल स्केवेंजेर्स के रूप में रोजगार का निषेध अधिनियम 2013
के अंतर्गत सतर्कता समिति की बैठक भी ली एवं कानून के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में पंचायत समिति अध्यक्ष दलीप ठाकुर, खण्ड विकास अधिकारी मृकना
देवी, तहसील कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार, थाना प्रभारी मान देव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं समिति के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu