पंजाब सरकार द्वारा इल्ट्स सेंटरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी ,


अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ पंजाब : पंजाब सरकार द्वारा इल्ट्स सेंटरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। जो सैंटर नियमित टैक्स नहीं दे रहे हैं उनके लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। सरकार ने पंजाब में अलग-अलग जिलों में चल रहे ऐसे इल्ट्स सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की है, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। आयकर विभाग की जांच में पंजाब के करीब 703 इल्ट्स सेंटर रडार पर हैं जिनके खिलाफ 50 लाख से लेकर 3 करोड़ रुपए तक का टैक्स चोरी की जांच चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि आयकर विभाग की ओर से जल्द ही सैंटरों को नोटिस जारी किए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ऐसे ज्यादातर सेंटर मोहाली, जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और बठिंडा जिलों से संबंधित हैं। वित्त मंत्री हरपाल चीमा का कहना है कि जिलों में विशेष टीमों का गठन किया गया है। प्रारंभिक जांच में जिन सेंटरों से टैक्स चोरी के तथ्य मिले हैं सबसे पहले उनसे टैक्स वसूला जाएगा।
 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu