पंजाब से कनाडा तक ऐसे फैला है खालिस्तानी आतंकी जाल टेरर फंडिंग, साजिश, ड्रग स्मगलिंग ,



अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकियों को लेकर हाल ही में दाखिल की गई चार्जशीट में बड़े खुलासे किए हैI एन आई ए (NIA) के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकी कनाडा में बैठकर भारत में रंगदारी वसूल रहे हैं। इनके निशाने पर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से लेकर क्लब मालिक तक हैं। इतना ही नहीं ये खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तान से भारत में हथियार और ड्रग्स भी ड्रोन के जरिए सप्लाई करवाते हैं। चार्जशीट के अनुसार टेरर फंडिंग, साजिश, ड्रग स्मगलिंग का जाल पंजाब से कनाडा तक फैला है। खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप गिल अर्श डल्ला गैंगस्टर्स के जरिए 'प्रोटेक्शन मनी' वसूल रहा है। एक्सटॉर्शन का पैसा हवाला के जरिए कनाडा पहुंचता है। वह पाकिस्तान से हथियार और ड्रग्स ड्रोन के जरिए सप्लाई करवाता है । इसमें पाकिस्तानी आई एस आई (ISI) इनकी मदद करती है। खालिस्तानी आतंकी पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री और कबड्डी लीग पर भी कब्जा करने की फिराक में हैं। एन आई ए (NIA) की जांच में पता चला है कि अर्शदीप गिल अर्श डल्ला गैंगस्टर्स के पास अत्याधुनिक हथियार पहुंचाने के लिए पाकिस्तान में बैठे अपने साथी गैंगस्टर नवीन बाली की मदद लेता है । बता दें कि एन आई ए द्वारा जारी लिस्ट में भी इनका नाम है। यह हथियार ड्रोन के जरिए पंजाब के बॉर्डर तक भेजे जाते हैं। हथियारों की सप्लाई के लिए बंबिहा गैंग के गैंगस्टरों ने खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप गिल अर्श डल्ला से हाथ मिलाया है। इसके बदले में ये गैंगस्टर खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल होते हैं।
 


Post a Comment

0 Comments

Close Menu