चंडीगढ ,भरत इंदर सिंह चहल द्वारा हाई कोर्ट में दाखिल अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई 21 सितंबर तक स्थगित,



अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ चंडीगढ़ अदालत : पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी भरत इंदर सिंह चहल को आय से अधिक संपत्ति के मामले में फिलहाल हाई कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है। हाई कोर्ट ने भरत इंदर सिंह चहल की अग्रिम जमानत की मांग पर कोई आदेश जारी न करते हुए अगली सुनवाई 21 सितंबर तक स्थगित कर दी गई है। बता दें की भरत इंदर सिंह चहल के खिलाफ पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा पिछले साल से ही जांच शुरू कर दी थी और उनकी संपत्तियों की जांच भी गई। इसके बाद विजिलेंस ने पिछले महीने उनके खिलाफ इस मामले में एफ आइ आर दर्ज कर दी थी। इसी मामले में भरत इंदर सिंह चहल ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है।
 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu