अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर (17/09/2023) : जालंधर पिम्स अस्पताल के सामने वाली मार्कीट में स्पा विला सैंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का खुलासा करते हुए थाना-7 की पुलिस ने शिवसेना नेता रोहित जोशी सहित स्पा सैंटर के मैनेजर पर इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। जानकारी देते हुए ए.सी.पी. हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्पा सेंटर विला में देह व्यापार का कारोबार चल रहा है। ऐसे में अगर पुलिस छापामारी करे तो इस पूरे खेल का पर्दाफाश हो सकता है। इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत छापेमारी करते हुए चार लड़कियों सहित कुछ लोगों को काबू किया था। ए.सी.पी. अनुसार मामले की जांच-पड़ताल के उपरांत फिलहाल उक्त मामले में शिवसेना नेता रोहित जोशी सहित दो आरोपियों पर इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के अधीन थाना नंबर 7 में मामला दर्ज कर लिया गया है। ए.सी.पी.के अनुसार उक्त मामले से जुड़े किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा। उधर ए.डी.सी.पी. आदित्य ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस शहर में ऐसे असभ्य काम किसी कीमत पर नहीं चलने देगी तथा जो भी लोग इस मामले से जुड़े हैं, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना पुलिस आरोपी शिवसेना नेता की तलाश में छापेमारी कर रही है।
0 Comments