हिमाचल एकता मंच के बैनर तले बेटियां फाउंडेशन लाइट ऑफ नेशन के सहयोग से कांगड़ा के जी.ए.वी. स्कूल मे शान ए कांगड़ा अवार्ड का आयोजन किया गया । जिसमें समाज सेवक संजीव जसवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे साथ ही गौरव कथूरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
आपको बता दे कि हिमाचल एकता मंच द्वारा जिला कांगड़ा की 75 हस्तियों को जिन्होंने अपने -अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं उन्हें मुख्यातिथि संजीव जसवाल ने शान ए कांगड़ा अवार्ड देकर सम्मानित किया । मंच के चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि राकेश कथूरिया विशिष्ठ अतिथि ,संदीप चौधरी, संजीव गुप्ता , विशेष अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही गौरव कथूरिया, तिलक राज , अंकित वालिया , पूजन भंडारी , अशोक गौतम , बाबा त्रिलोक नाथ , सलीब , भाग्य ठाकुर , सन्नी राणा , डिम्पल जसवाल, सिमी कटोच , भारती पराशर , सीमा अवस्थी, संतोष धीमान , पंकज शर्मा , हसीना , कलजंग छूनित , राज कुमार करिश्मा , विजय धीमान , युवा शक्ति संस्था , बबू माता सेवा संस्था, गीतू शर्मा , शालू , सोम राज , डिम्पल , चिंकी गुप्ता , लक्ष्मी , असीम शर्मा , विजय , रिंकू , शैल ठाकुर , कुसुमलता , विजय , सहित 75 विभूतियों को भी सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष दीप लाल भारद्वाज , अध्यक्ष स्पीति कलजंग छूनित, प्रदेश सह सचिव मुकेश , जिला कांगड़ा महिला अध्यक्ष मीनाक्षी , महासचिव सुरेश ओबरॉय , उपाध्यक्ष वरुण चौधरी , जिला कांगड़ा उपाध्यक्ष रिशु व अन्य सदस्य उपस्थित रहे । आपको बता दे कि इससे पहले भी मंच लगभग 150 से ज्यादा अवार्ड शो का आयोजन कर चुका है ।
0 Comments