Kangra News: चालक ने की आत्महत्या, मकान मालिकों को ठहराया जिम्मेदार

योल (कांगड़ा)। किराये के मकान में रह रहे एक टैक्सी चालक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। टैक्सी चालक ने अपनी मौत के लिए अपने मकान मालिकों और एक अन्य दुकानदार को दोषी ठहराया है। टैक्सी चालक ने फंदा लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने अपने मकान मालिकों और एक दुकानदार की ओर से बार-बार पैसे मांगने का जिक्र किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी योल के तहत सुमित पाल गिल (39) पुत्र स्व. महेंद्र पाल गिल निवासी टीका बनी डाकघर योल तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा ने वीरवार दोपहर को अपने किराये के मकान में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सुमित पाल टैक्सी चालक था और योल में ही परिवार सहित किराये के मकान में रहता था। जिस समय उसने फंदा लगाया, उस समय मकान में वह अकेला ही था। वहीं सुमित पाल ने फंदा लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। सुसाइड नोट में उसने अपने मकान मालिकों और एक दुकानदार को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उसने लिखा है कि वे लोग उससे बार-बार पैसों की मांग करते थे, जिससे दुखी होकर उसने मौत को गले लगाया है। वहीं सूत्रों की मानें तो मृतक ने पिछले तीन-चार माह का कमरे का किराया नहीं दिया था। वहीं उसने एक किराना स्टोर पर भी उधारी पर राशन लेने के साथ-साथ कुछ नकद राशि भी उधार ले रखी थी, जिन्हें संबंधित लोग मांग रहे थे। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu