हिमाचल प्रदेश की ऊना जिला पुलिस ने अवैध खनन करने पर दो वाहनों के चालान किए हैं और जुर्माने के रूप में कुल 34,100 रुपये वसूले हैं। इसी प्रकार यातायात नियमों की अवहेलना करने पर कुल 105 वाहनों के चालान किए गए। इससे पहले बीते बुधवार को थाना हरोली के तहत पंडोगा चौकी की पुलिस बुधवार सुबह नाकाबंदी के दौरान चार टिपर जब्त किए।पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रूप लाल की अगुवाई में पंडोगा पुलिस की टीम ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान तड़के 5:00 बजे के करीब चार टिपर आते नजर आए। पुलिस ने टिपरों को रोक उनकी जांच की तो तीन में बजरी और एक में रेत पाई गई। इस संबंध में दस्तावेज मांगने पर चालक कुछ पेश नहीं कर पाए। इसके बाद पुलिस ने सभी चाल टिपर जब्त कर लिए।
0 Comments