ऊना जिले के दौलतपुर चौक क्षेत्र के गांव भद्रकाली में एक नवविवाहिता की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। नवविवाहिता के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नवविवाहिता की मौत(सांकेतिक) -
फोटो :अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के दौलतपुर चौक क्षेत्र के गांव भद्रकाली में एक नवविवाहिता की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। नवविवाहिता के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार नवविवाहिता के पिता मलकियत सिंह निवासी हरवाल लोअर, तहसील घनारी जिला ऊना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की शादी बीते 2 अगस्त को गांव भद्रकाली निवासी अंकुश के साथ हुई। लेकिन शादी के बाद ही पति, सास, ननद व उसके पति उसकी बेटी को शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।इससे तंग आकर उसकी बेटी ने बुधवार को कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिखा पत्नी अंकुश शर्मा की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे दौलतपुर चौक अस्पताल ले गए थे, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया। वहां भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं आया और उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। लेकिन रूपनगर के पास नवविवाहिता मौत हो गई। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पिता के आरोपों पर मृतका के ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
0 Comments