ऊना। थाना हरोली के तहत पंडोगा चौकी की पुलिस बुधवार सुबह नाकाबंदी के दौरान चार टिपर जब्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रूप लाल की अगुवाई में पंडोगा पुलिस की टीम ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान तड़के पांच बजे के करीब चार टिपर आते नजर आए। पुलिस ने टिपरों को रोक उनकी जांच की तो तीन में बजरी और एक में रेत पाई गई। इस संबंध में दस्तावेज मांगने पर चालक कुछ पेश नहीं कर पाए। इसके बाद पुलिस ने सभी चाल टिपर जब्त कर लिए।
वहीं जिला पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर कुल 95 वाहनों के चालान किए गए। इसमें से मौका पर निपटारा कर 1500 रूपये चालान के रूप में वसूल किए गए। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर सात व्यक्तियों के चालान धूम्रपान निषेध अधिनियम के अंतर्गत जिला पुलिस ऊना की ओर से किए गए और जुर्माने के रूप में कुल 700 रूपये वसूल किए गए। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। नियमों तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगी।
0 Comments