ABD NEWS जालंधर-  श्री सिद्ध बाबा सोढल जी का मेला हर वर्ष की तरह इस बार भी धूम धाम से मनाया जायेगा।


बता दे पंजाब के जालंधर में 28 सितंबर को श्री सिद्ध बाबा सोढल जी का मेला शुरु होने जा रहा है। 


मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर है। बता दे प्रशासनिक अधिकारी लगातार ही ट्रस्ट मैंबरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं और पुलिस अधिकारियों के साथ भी, ताकि किसी तरह की दिक्कत परेशानी पैदा न हो सके।


 मेले के प्रबंध को लेकर डीसी विशेष सारंगल ने एक कमेटी का गठन किया है। जो झूलों की जांच पड़ताल और सुरक्षा के लिहाज से ठीक हैं, तभी चलाने का नोटिस जारी किया जाएगा। 


डीसी ने कहा वार्षिक मेले के दौरान श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में माथा टेकने के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं।



प्रशासनिक कांप्लेक्स में बुधवार को दोपहर के समय श्री सिद्ध बाबा सोढल ट्रस्ट व अन्य संगठन के सदस्यों ने डीसी के साथ मीटिंग की।


 डीसी ने कहा जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि माथा टेकने आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। जालंधर के इस महत्वपूर्ण वार्षिक मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएगे। 


 मंदिर के आसपास सफाई सुनिश्चित करने के लिए जालंधर नगर निगम को मेले के दौरान समय पर सफाई और कचरा इकठ्ठा करने के लिए 24 घंटे आवश्यक कर्मचारी तैनात करने को कहा। इसी प्रकार, उन्होंने नगर निगम को कूड़ेदान रखने, पेयजल आपूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था करने, अस्थायी शौचालय स्थापित करने, सभी स्ट्रीट लाइटों की मुरम्मत आदि करने के भी निर्देश दिए।


मंदिर परिसर के आसपास शरारती तत्वों से संगत को सुरक्षित रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसी के साथ फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद रहेगी। 

DC gave these orders regarding Shri Siddh Baba Sodhal fair, said this about swings



 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu