नशा तस्करो ने पुलिस मुलाजम के ऊपर चढ़ाई थार, टांग टूटी, अस्पताल भर्ती

 पटियालाः पंजाब के पटियाला में एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। दरअसल, नशा तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पार्टी पर तस्करों ने हमला कर दिया, जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया।


 जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि समाना की तरफ कुछ नशा तस्कर हैं। सीआईए स्टाफ ने उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की। इसी दौरान नशा तस्कर ने सीआईए स्टाफ पुलिसकर्मी पर थार गाड़ी चढ़ा दी। घटना में पुलिसकर्मी की टांग बुरी तरह टूट गई। घायल पुलिसकर्मी को तुरंत इलाज के लिए पटियाला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिसकर्मियों को घायल करने के बाद नशा तस्कर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के सामने आते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और ड्रग तस्करों द्वारा इस्तेमाल की गई थार गाड़ी की पहचान करने में सफल रही और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ समाना पुलिस ने नशा तस्करों पर काबू पाने के लिए बिछाए गए जाल के तहत जब शहर के पटियाला बाईपास पर अनाज मंडी के ग्यारह किलों वाली जगह पर छापेमारी की तो तस्करों को पुलिस के आने की खबर लग गई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाते हुए मौके से फरार हो गए। 

वहीं घटना में घायल पुलिसकर्मी हुसनप्रीत सिंह चीमा ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर तस्करों को काबू करने के लिए छापेमारी की गई थी। इस बीच तस्करों ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, जब पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया तो उनकी गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसके बाद गाड़ी रोकने की कोशिश में तस्करों ने उस पर थार चढ़ा दी। इस हादसे में हुसनप्रीत सिंह चीमा के टांग और बाजू पर गंभीर चोट आई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Drug smuggler runs over police officer, leg broken, admitted to hospital

Post a Comment

0 Comments

Close Menu