कन्हैय्या मित्तल का पीए कपिल को लेकर बड़ी खबर, वीडियो हुआ वायरल

 

कन्हैया  मित्तल और मास्टर सलीम की वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन में चल रहे विवाद को लेकर अभी सुलझी नहीं कि कन्हैय्या मित्तल का पीए कपिल भी सोशल मीडिया पर वीडियो में सफाई देते हुए साफ नजर आ रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट अनुसार बता दे लुधियाना के चेतन बवेजा ने महाशिवरात्रि पर जागरण करवाने के लिए कन्हैय्या मित्तल की पीए कपिल से पैसे पूछे तो पीए कपिल ने कहा कि बजट 8 लाख रुपए लगेगें और साउंड अलग से आपको लगानी होगी। जिसके बाद चेतन बवेजा ने ऑडियो पीए कपिल को कहा कि अगर हिंदु समाज के पास 8 लाख रुपए नहीं होगें तो वो कहां पर जाएगा।

 मास्टर सलीम लेता है डेढ लाख रुपए साथ में साउंड भी होती है और भारी भीड़ भी हो जाती है। अगर मास्टर सलीम को पैसे भी न दें तो भी वह गाकर जाएगा। आपके लिए पैसे कहां से इक्टठे किए जाएं और इतने पैसे कहां से लाएं। 

इस बात के बाद ऑडियो में पीए कपिल ने कहा कि आप तो डबल माइंड बात कर रहे हैं। चेतन बवेजा ने ऑडियों में कहा क्या कन्हैय्या मित्तल 2 लाख रुपए में गा सकता है तो पीए कपिल ने कहा कि चंडीगढ़ 32 सेक्टर में आकर बात की जा सकती है।

 इस ऑडियो के वायरल होने के बाद कन्हैय्या मित्तल के पीए ने वीडियों वायरल करते हुए अपना पक्ष रखा है। जिसमें उसने कहा कि किस मंशा को लेकर ऑडियो वायरल की गई है। इस बारे में उन्हें नहीं पता। लेकिन अगर उनकी नौकरी जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। 

इसी के साथ कन्हैय्या मित्तल कई स्थानों पर फ्री में गाते हैं और कई परिवार पाल रहे हैं। 

Big news about Kanhai Mysore's PA Kapil, video goes viral

Post a Comment

0 Comments

Close Menu