मणिमहेश यात्रा में खराब मौसम के कारण हवाई उड़ान न होने पर श्रद्धालु हुए निराश

 ABD NEWS- चंबा- मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर सेवा रुकने से मणिमहेश श्रद्धालुओं को निराश होना पड़ा।



बता दे हेलीकॉप्टर सेवा के बीच मौसम बाधक की भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इस वजह से हवाई सेवा के माध्यम से मणिमहेश यात्रा करने वाले लोगों को भारी मानसिक परेशानी उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है। 

जानकारी अनुसार मौसम खराब रहने की वजह से यह हवाई सेवा प्रभावित हुई है। हेलीकॉप्टर सेवा के प्रभावित होने की वजह से उन श्रद्धालुओं को बेहद निराशा हुई है जो हड़सर-मणिमहेश डल झील के बीच की थका देने वाली 15 किलोमीटर की दूरी को पैदल तय करने में असमर्थ थे।

 इस स्थिति से पार पाने के लिए लोगों ने हवाई सेवा के माध्यम से अपने आराध्य देव के दर्शन करने के लिए भरमौर का रुख किया।

Devotees disappointed due to lack of air flight during Manimahesh Yatra due to bad weather

Post a Comment

0 Comments

Close Menu