जालंधर में बाबा सोढल मेले की तैयारियां जोरों पर, लंगर लगाने को लेकर यह हिदायतें जारी

ABD NEWS-: पंजाब के जालंधर शहर का प्रसिद्ध बाबा सोढल जी का मेला 28 सितंबर से शुरू हो रहा है।


 मेले को लेकर श्री बाबा सोढल के मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। मेले से पहले सफाई का काम शुरू करवा दिया है। 

मिली जानकारी अनुसार मेले में लंगर लगने को लेकर कुछ हिदायते जारी की गई है। मेले में शहर की सफाई सुविधा को देखते हुए पालीथीन बैग का प्रयोग न करने की बात कही है। अगर मेले के दौरान किसी भी जगह लंगर के दौरान पालीथीन बैग का प्रयोग देखा गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। इसके दौरान निगम की ओर से चालान भी काटे जाएंगे। 

Preparations for Baba Sodhal Fair in full swing in Jalandhar, these instructions are issued regarding setting up langar.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu