कनाडा में पंजाबी युवक की मौत, डेड साल पहले हुई थी शादी, परिवार में छाया मातम

ABD NEWS- कनाडा से हर दिन पंजाब से गए युवकों की मौत का सिलसिला नही रुक रहा। इसी तरह एक बार फिर बुरी खबर आई है। 


बता दे फतेहगढ़ साहिब ब्लॉक अमलोह के गांव सलानी के युवक हरप्रीत सिंह (31) की कनाडा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता बलबीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा हरप्रीत सिंह जो (पीएचडी) की पढ़ाई पूरी करके कनाडा (अलबर्टा) पीआर लेकर 22 जून 2023 को गया था। 

वह वहां अलबर्टा में अपने छोटे भाई लवप्रीत सिंह के साथ रह रहा था। वहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। पिता ने नम आंखों से बताया कि हरप्रीत सिंह की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। हरप्रीत सिंह की मौत की खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर फैल गई। परिवार का कहना है कि जवान बेटे की मौत से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

गौरतलब है कि आए दिन हम सुनते हैं कि किसी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। कोरोना महामारी के बाद दिल के दौरे के मामले बढ़ रहे हैं। कम उम्र में ही लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। विदेश गए पंजाबी युवा भी दिल के दौरे का शिकार हो रहे हैं। वहीं कुछ समय से विदेश से दिल का दौरा पड़ने से मौत के आकंड़ों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है।

Punjabi youth dies in Canada, married a year ago, mourning in the family

Post a Comment

0 Comments

Close Menu