प्रदेश में कल से करवट बदलेगा मौसम; विभाग का पूर्वानुमान, विदाई से पहले भिगो सकता है मानसून
हिमाचल प्रदेश में 14 सितंबर के बाद मौसम फिर से करवट बदल सकता है। इस दौरान प्रदेश के मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की आशंका जताई गई है। हालांकि भारी बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन बारिश की बौछारों के साथ तूफान के आसार है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम मिला जुला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 14 से 17 सिंतबर तक पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय है। इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों मेें बारिश हो सकती है। प्रदेश के 11 शहरों का पारा 30 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। ऊना का तापमान पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। चंबा को छोडक़र अन्य सभी शहरों का तापमान नॉर्मल से एक से छह डिग्री तक ज्यादा चल रहा है।
72 फीसदी कम बारिश
बीते दस दिनों के दौरान पहाड़ों पर नॉर्मल से 72 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अमूमन सितंबर के पहले दस दिन में 56.4 एमएम नॉर्मल बारिश होती है। मगर इस बार 15.7 एमएम बारिश हुई है।
128 सडक़ें अभी भी बंद
प्रदेश में बीते दिनों की बारिश से 128 सडक़ें बंद पड़ी है। सडक़ें ठप होने से प्रदेशभर में 350 से ज्यादा रूट ऐसे है, जिन पर बस सेवा शुरू नहीं हो पाई। इससे प्रदेशवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन की की ओर से जारी रिपोर्ट कने अनुसार मंडी जोन में सबसे ज्यादा 47, शिमला जोन में 23, हमीरपुर जोन में 25 और कांगड़ा जोन में 32 सडक़ें अभी भी बंद है।
0 Comments