ABD NEWS- पंजाब सरकार के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन करने की सूचना मिली है। जानकारी अनुसार जालंधर में पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के शहर में दौरे से पहले पंजाब रोडवेज के पनबस और पीआरटीसी मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पुतला फूंक प्रदर्शन किया है।
बता दे इस दौरान दविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा पिछले कुछ समय से जो उनकी जायज मांगे है वह मानी नहीं जा रही। उन्होंने कहा कि पुतला फूंकने का मकसद यह है कि 14 यानि आज की सीएम मान ने मीटिंग रखी हुई थी। जिसमें आज भी उनके द्वारा पंजाब रोडवेज के मुलाजिमों के साथ मीटिंग नहीं की गई। जिसके कारण उन्होंने सीएम मान का पुतल फूंक प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि मान सरकार को 20 सितंबर तक का अल्टीमेटम दे दिया गया है। अगर हमारी बाते ना मानी गई तो संघर्ष तेज किया जाएगा। जिसमें हो सकता है कि चक्का जाम किया जाए या हो सकता है कि 18 डिप्पू बंद कर दिए। हो सकता है कि किसी चौंक को बंद कर दिया जाए। यह 20 तारीख के बाद अपनी कर्मियों से बात कर फाइनल किया जाएगा। जिसमें पनबस और पीआरटीसी के डिप्पू शामिल है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांगों में सैलेरी में जो 5 प्रतिशत बढ़ौतरी करने का कहा गया वह भी नहीं की गई।
Panbus and PRTC employees burnt the effigy of Punjab government, know what is the matter
0 Comments