अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : डा. बलजिंदर सिंह ढिल्लों सचिव रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी (आरटीए) ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने को अनिवार्य बताया है। उन्होंने कहा कि विभाग कई बार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का समय दे चुका है। चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर ने राज्य सरकार से कहा है यदि कोई भी वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के उनके क्षेत्र में प्रवेश करता है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। पहली बार दो हजार रुपये और बार-बार उल्लंघन करने पर तीन हजार रुपये का जुर्माना लगेगा।
0 Comments