अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज गुरदासपुर : मंगलवार को गुरदासपुर पहुंचे डीजीपी गौरव यादव ने दावा किया कि पंजाब पुलिस राज्य से नशे का खात्मा करने के लिए वचनबद्ध है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा है कि पुलिस की ओर से राज्य स्तर पर जल्द नशा विरोधी हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग नशे के विरुद्ध एकजुट हो कर हमारा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पंजाब नशे के विरूद्ध देश की लड़ाई लड़ रहा है, जिसमें पंजाब पुलिस सफल जरूर होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत 14 महीने पूरे होने के साथ-साथ पंजाब पुलिस ने पांच जुलाई 2022 से अब तक 2,778 बड़ी मछलियों सहित 19,093 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी ने कहा कि पुलिस की टीमें सभी गांवों व मोहल्लों में बैठकें कर लोगों को नशे के बुरे प्रभावों संबंधी जागरूक करेंगी। उन्होंने बताया कि रेलियां, वर्कशाप, सेमिनार, दौड़ व साइकिल रैलियां करने के लिए बच्चों, को भी शामिल किया जाएगा।
0 Comments