किसानों की जत्थेबंदियो द्वारा "रेल रोको आंदोलन" का किया ऐलान ,



 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : केंद्र सरकार से संबंधित मांगों को लेकर उत्तर भारत के 6 राज्यों के 16 किसान जत्थेबंदियों द्वारा चंडीगढ़ मार्च की घोषणा के बाद हुई किसान जत्थेबंदियों के लोगों की गिरफ्तारियों और संगरूर में एक किसान की 'शहादत' के बाद सोमवार को 16 संगठनों के प्रतिनिधियों और चंडीगढ़, पंजाब-हरियाणा और केंद्र सरकार के अधिकारियों के बीच तयशुदा बैठक पंजाब भवन में हुई। बैठक के बाद किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के सरवन सिंह पंधेर और भारतीय किसान मजदूर यूनियन के सुरेश ने कहा कि उत्तर भारत के बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए 50 हजार करोड़ की राहत राशि के अलावा एम.एस.पी. गारंटी कानून बनाने, मनरेगा के तहत हर साल दो सौ दिन का रोजगार देने और दिल्ली मोर्चे के दौरान किसानों पर दर्ज पुलिस केस रद्द करने की मांगों पर प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। संगठनों ने आपसी बैठक के बाद निर्णय लिया है कि उपरोक्त मांगों को लेकर सभी 16 संगठन 28 सितम्बर से 3 दिवसीय रेल रोको मोर्चा शुरू करेंगे, जिसमें खेत मजदूरों की पूर्ण ऋण माफी और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग शामिल है। उन्होंने कहा कि पंजाब में रेल रोको मोर्चा शुरू करके की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार मांगों के समाधान के लिए कदम नहीं उठाती है तो मोर्चे के दौरान 16 संगठनों द्वारा अगले चरण में रेल रोको आंदोलन की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि 8 सितम्बर को जी-20 शिखर सम्मेलन के विरोध में पूरे उत्तर भारत में पुतले जलाकर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 16 संगठनों की अगली बैठक 11 सितम्बर को होगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu