अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : नशा छोड़ो शिविर का आयोजन पुराने जीटी रोड पर स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में किया गया। इस शिविर में विधायक रमन अरोड़ा मुख्यअतिथि तथा एसीपी निर्मल सिंह व एसएचओ अशोक कुमार विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान रमन अरोड़ा ने कहा कि गुरुओं पीरों की धरती पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए पंजाब सरकार तथा पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक मुहिम चलाई जा रही है। इसमें समाज का सहयोग भी जरूरी है। समाज के सहयोग के बिना पंजाब की धरती से नशे का खात्मा करना संभव नहीं है। पंजाब को नशा मुक्ति राज्य बनाने के लिए सरकार , पुलिस प्रशासन तथा समाज को संयुक्त प्रयास करना होगा। इसी तरह एसीपी निर्मल सिंह ने लोगों को नशे संबंधी किसी भी तरह की जानकारी पुलिस को देने का आह्वान किया। इसके साथ ही विश्वास दिलाया कि इस संबंध में सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे के मकड़जाल में युवा पीढ़ी अपना जीवन बर्बाद कर रही है। उसे रोकने के लिए सभी को पहल करनी होगी। इसी तरह गुरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि एक बार नशे का सेवन करने के बाद लोग कब इसके आदि हो जाते हैं, उन्हें पता भी नहीं चलता। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा को सम्मानित भी किया गया। इस शिविर का आयोजन गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन के महासचिव तथा समाज सेवक गुरमीत सिंह बिट्टू, सनी कल्याण , सोनी, रोकी व विशाल लूंबा ने किया।
0 Comments