साहिबगंज- राजमहल के ऐतिहासिक पहाड़ को बचाने व संवर्धन हेतु तथा अवैध खनन क्रशर व परिवहन पर सम्पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए पर्यावरण प्रेमी सह चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर द्वारा दायर याचिका संख्या ओए - 23/2017 की सुनवाई जो एनजीटी प्रधान बेंच नई दिल्ली में चल रही थी उसकी सुनवाई अब एनजीटी पूर्वी जोन कोलकाता में होगी।
ये आदेश एनजीटी प्रधान बेंच नई दिल्ली के चेयरपर्सन जस्टिस शिव कुमार सिंह, जुडिशियल मेंबर जस्टिस अरूण कुमार त्यागी व एक्सपर्ट मेंबर डा.संथिल वेल ने बीते दिनों पारित करते हुए कोलकाता एनजीटी में इसकी सुनवाई तिथि 14 सितंबर को निर्धारित की है।
कोलकाता एनजीटी में इसकी सुनवाई जुडिशियल मेंबर जस्टिस बी.स्थलिकर व एक्सपर्ट मेंबर डा.अरुण कुमार वर्मा की बेंच करेगी.अब सबकी नजरें 14 सितंबर को होने वाली सुनवाई पर टिक गई है।
Now Rajmahal Pahad case will be heard on this date in Kolkata
0 Comments