अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज अमृतसर : श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अमृतसर से एयर एशिया एयरलाइंस ने साढ़े तीन वर्ष बाद कुआलालंपुर के लिए विमान सेवा शुरू कर दी है ,फ्लाइट रविवार दोपहर 12:30 बजे कुआलालंपुर के लिए रवाना हुई। यह फ्लाइट कोरोना काल के दौरान बंद कर दी गई थी। इस मौके पर सांसद गुरजीत सिंह औजला एयरपोर्ट पहुंचे और क्रू मेंबर्स व यात्रियों को शुभकामनाएं दीं। फ्लाइट सोमवार व मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे और वीरवार व शुक्रवार को रात एक बजे अमृतसर से उड़ान भरेगी। इसमें इकोनमी क्लास की 360 तथा बिजनेस क्लास की 12 सीटें हैं। इकोनमी क्लास का किराया करीब 9,500 रुपये होगा। सांसद औजला ने बताया कि दोबारा फ्लाइट शुरू होने से आस्ट्रेलिया, थाईलैंड और दक्षिण- पूर्व एशियाई देशों में जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। मलेशिया एयरलाइन भी आठ नवंबर से अमृतसर से कुआलालंपुर के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रही है।
0 Comments