गगरेट (ऊना अंकुश शर्मा )। गगरेट में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की ओर से नशा माफिया पर की गई कार्रवाई पर विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। एक पार्षद की ओर से चलाए जा रहे नशे के रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया जो सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी दल से जुड़ा क्यों न हो।शनिवार को लोक निर्माण विभाग के गगरेट स्थित विश्राम गृह में पत्रकारवार्ता में विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि जिस व्यक्ति ने गगरेट क्षेत्र में अवैध नशे का साम्राज्य खड़ा किया और युवा पीढ़ी को नशे का आदी बनाया, वह आज पुलिस की गिरफ्त में है। उन्होंने कहा कि नशे के साथ यह व्यक्ति भू-माफिया बनकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर चुका है। इसके पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों खासकर उन अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली। जिनके जवान बेटे नशे की गर्त में फंसकर मौत की आगोश में समां गए। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रमन जसवाल, कांग्रेस नेता राम लुभाया, खंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन ठाकुर एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments