छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किया पौधारोपण ,


 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : केएमवी कॉलेज फॉर वूमेन में इनरव्हील क्लब जालंधर एलीट के सहयोग से पौधारोपण अभियान चलाया गया। इसमें होस्टल की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कर उन्हें अपनाया। उनकी देखभाल करने तक की जिम्मेदारी ली। प्राचार्य प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एक वैश्विक चिंता है और यह देखकर खुशी होती है कि छात्राएं पर्यावरण की जिम्मेदारी लेने में सक्रिय रूप से तैयार हैं। यह पौधारोपण अभियान स्थिरता के प्रति हमारी चल रही प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है । इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष रेशम कौर ने कहा कि संस्थान की ऊर्जावान छात्राओं के साथ काम करना एक खुशी की बात है क्योंकि हम एक साथ मिलकर एक हरित, स्वस्थ ग्रह में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। इस मौके पर स्टूडेंट वेलफेयर विभाग की डीन डा. मधुमीत, क्लब से डा. तरसेम लाल भी मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu