अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज खन्ना : रविवार तड़के गो सेवकों और शिव सैनिकों की एक टीम ने गोमांस से भरे एक कंटेरन को पकड़ा। इस दौरान कंटेनर सवार दो लोगों को भी काबू कर पुलिस के हवाले किया। कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमें गोमांस से भरे 250 डिब्बे मिले। प्रत्येक डिब्बे में 20 किलो गोमांस भरा हुआ था। यह कंटेनर खन्ना के पुराने बस अड्डे के पास नेशनल हाईवे पर पकड़ा गया है। वहीं, पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि मालेरकोटला में गायों को काटकर पहले मांस को दिल्ली भेजा जाता है और फिर उसे अच्छी तरह से साफ और पैक करने के बाद जम्मू-कश्मीर और अन्य इलाकों में सप्लाई किया जाता है। गौर हो कि शनिवार को भी खन्ना में हरियाणा के मेवात में कटने के लिए जा रहे गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा गया था। गो रक्षा दल पंजाब के सदस्यों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मालेरकोटला में काटी गई गायों का मांस दिल्ली से होकर पंजाब के रास्ते कंटेनर के माध्यम से जेएंडके को भेजा जा रहा है। इस सूचना पर गो रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार और शिवसेना नेता अवतार मौर्या ने संयुक्त रूप से कंटेनर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। टीम ने पुराने बस अड्डे के पास कंटेनर को पकड़ा गया। जब गोसेवा और शिव सैनिकों की टीम ने कंटेनर को रुकने का इशारा किया तो आरोपितों ने उन्हें कुचलने का भी प्रयास किया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। एफआइआर में देरी को लेकर दल के सदस्यों ने हंगामा भी किया। एसएचओ सिटी 2 कुलजिंदर सिंह ने कहा कि आरोपितों खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
0 Comments