जानकारी के अनुसार अभियान के तीन मुख्य घटक होंगे। इसमें पहला घटक आयुष्मान आपके द्वार 3.0, दूसरा आयुष्मान स्वास्थ्य मेला तथा तीसरा आयुष्मान सभा प्रमुख भाग होंगे। आयुष्मान आपके द्वार में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। ई-केवाईसी का कार्य किया जाएगा। जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रति परिवार को पांच लाख रुपये तक का अस्पताल में दाखिल होने पर निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। योजना के तहत जिले में 25,555 परिवारों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा चुके है। योजना के तहत 15.64 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च करके 14,655 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है।
प्रत्येक शनिवार को होंगे साप्ताहिक मेले
उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि आयुष्मान स्वास्थ्य मेला में सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्रों में प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें सीएचओ, मेडिकल अधिकारियों की ओर से लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। 18 से 22 सितंबर तक आशा, आंगनबाड़ी वर्कर्स, स्वास्थ्य वर्कर्स घर-घर जाकर जांच सूची द्वारा बीपी, मधुमेह, टीबी, कुष्ठ रोगों के बारे जानकारी दी जाएगी। इसके उपरांत उन्हें स्वास्थ्य मेले में जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि आदर्श स्वास्थ्य संस्थान सीएचसी एंड सीएच में लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से विशेषज्ञों की टीम आएंगी। दो अक्तूबर को आयोजित ग्राम सभाओं में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. संजीव वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुखदीप सिंह सिद्धू उपस्थित रहे।
0 Comments