Una News: 616 उपभोक्ताओं के विभाग काटेगा बिजली कनेक्शन

बंगाणा(ऊना)। विद्युत उपमंडल थानाकलां ने 616 उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन 19 सितंबर को काटने का खाका तैयार कर लिया है।
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन उपभोक्ताओं ने पिछले कई महीनों से बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। इन विद्युत उपभोक्ताओं की ओर से बिजली के बिल जमा नहीं करवाने से बिजली बोर्ड के 4.63 लाख रुपये अटक गए हैं। बिजली बोर्ड की ओर से इन उपभोक्ताओं को बार-बार नोटिस देकर बिल जमा करवाने के लिए सूचित किया जाता है, लेकिन यह उपभोक्ता बिजली के बिलों की अदायगी नहीं कर रहे हैं। बिजली विभाग की बड़ी राशि अटक जाने से विभाग के अधिकारियों ने 21 सितंबर को इन ब्लैक लिस्ट उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काटने का खाका तैयार कर लिया है। विभाग ने एक बार फिर इन उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि अगर वह अपने बिजली के कनेक्शन को काटने से बचाना चाहते हैं तो 21 सितंबर से पहले पहले बिजली के बिलों की अदायगी कर दें। बिल न जमा करने के कारण जिस उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया जाएगा उसे दोबारा कनेक्शन मिलना मुश्किल होगा। इस संबंध में विभाग के सहायक अभियंता जे. आर कौशल ने कहा कि बार-बार नोटिस देने के बाद भी यह उपभोक्ता बिलों की अदायगी नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह से विभाग को कड़ा कदम उठाना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu