दौलतपुर अस्पताल का निरिक्षण करते विधायक चैतन्य शर्मा।स्रोत स्वयं
दौलतपुर चौक (ऊना अंकुश शर्मा)। विधायक चैतन्य शर्मा ने शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना संजीव वर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी पंकज पराशर सहित दौलतपुर चौक पहुंचकर अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में मरीजों को हो रही परेशानी पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को जांच रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने मौके पर ही एक्स-रे मशीन भी ठीक करवाई जो पिछले करीब 15 दिन से खराब चल रही थी।ध्यान रहे कि बीते शुक्रवार को मौसम खराब होने पर अस्पताल से बिजली गुल हो गई। जनरेटर/इन्वर्टर न चलने पर अस्पताल में अंधेरा छा गया और मरीज भटकते नजर आए। विधायक ने मौके पर ही तुरंत अस्पताल का जेनरेटर ठीक करवाने और जल्द ही रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गर्भवती महिला की गंभीर स्थिति बताकर उसे रेफर करने और उक्त महिला का सफल प्रसव एम्बुलेंस में होने का भी विधायक ने संज्ञान लिया और रिपोर्ट तलब की।चैतन्य शर्मा ने बताया कि पूरे मामले में कहीं न कहीं अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है। उन्होंने सीएमओ ऊना को जांच के निर्देश दिए।
0 Comments