NEWS UPDATE UNA :
नादौन (हमीरपुर)। नादौन पुलिस की सतर्कता से एक छात्रा को सकुशल उसके घर तक पहुंचाया गया। पुलिस की इस कार्य कुशलता की सराहना की जा रही है। वीरवार शाम करीब 7:00 बजे स्कूल ड्रेस में एक छात्रा ने नादौन बस अड्डे पर स्थित पुलिस चौकी के बाहर खड़े एक गृहरक्षक जवान से फोन लेकर किसी को फोन करके उसे नादौन से ले जाने को कहा। लड़की ने बताया कि 10 मिनट में उसका भाई उसे ले जाने आ रहा है। परंतु काफी देर तक जब कोई नहीं आया, तो वहां ड्यूटी पर तैनात यातायात प्रभारी नरेश कुमार को संदेह हुआ। वह तुरंत लड़की को पुलिस चौकी ले आए। पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह रानीताल क्षेत्र की रहने वाली है और स्कूल में पेपर के बाद यहां एक सहेली से मिलने आई है और लेट हो गई है। उसने बताया कि उसके मां-बाप नहीं है। नरेश कुमार को जब और संदेह हुआ तो महिला पुलिस कर्मी को उन्होंने बुलाकर लड़की से सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान वह संबंधित थानों में किसी लापता लड़की की जानकारी लेते रहे। जब पुलिस को पता चला कि रानीताल थाना में पिता ने लड़की के गायब होने की शिकायत की है। वेरिफिकेशन के बाद पिता को नादौन थाना बुलाकर लड़की को सकुशल उसके पिता के हवाले किया गया।
0 Comments