Una News: ऊना के हेल्थ वेलनेस सेंटर में निशुल्क बनेंगे आभा कार्ड, चिकित्सा-इतिहास रहेगी सुरक्षित

ऊना(अंकुश शर्मा ): जिलावासियों को आभा (आयुष्मान हेल्थ अकाउंट) की सुविधा से जोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी स्वास्थ्य खंड अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आभा कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ वेलनेस केंद्र एवं लोक मित्र केंद्रों में उक्त कार्ड को बनाया जा सकता है। जिले में अभी तक 1.36 लाख आभा कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस कार्ड के बनने से व्यक्ति की पूरी मेडिकल हिस्ट्री (चिकित्सा-इतिहास) एक ही कार्ड में मिल जाएगी। इससे मरीजों को पुराने स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज संभालने की समस्या भी दूर हो जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu