चिंतपूर्णी मंदिर न्यास की ओर से विभिन्न विभागों के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों को सभी संबंधित विभाग प्राथमिकता दें तथा निर्धारित समयावधि में कार्यों को पूरा किया जाए ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ क्षेत्र के लोगों को इन विकास योजनाओं का लाभ मिल सके। यह निर्देश उपायुक्त ऊना व चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के अध्यक्ष राघव शर्मा ने मंदिर न्यास की ओर से विभिन्न विभागों के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। राघव शर्मा ने कहा कि मंदिर न्यास चिंतपूर्णी क्षेत्र में विकास के लिए एक सुनियोजित प्लान के तहत कार्य कर रहा है। इसके तहत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-वाहनों के माध्यम से आवाजाही के साथ बेहतरीन शौचालय परिसरों तथा आरामदायक भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मंदिर क्षेत्र चिंतपूर्णी के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
0 Comments