मास्टर माइंड अभिषेक दिल्ली से गिरफ्तार एसआईटी ने छह जिलों के 41 स्थानों पर दी दबिश

मास्टर माइंड अभिषेक दिल्ली से गिरफ्तार एसआईटी ने छह जिलों के 41 स्थानों पर दी दबिश
पुलिस एसआईटी ने रविवार को जिला हमीरपुर में 25, कांगड़ा में सात, बिलासपुर में चार, मंडी-कुल्लू में दो-दो और सोलन में एक जगह दबिश दी है क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले के मास्टर माइंड अभिषेक को हिमाचल प्रदेश पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शनिवार रात को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। ठगी का मामला सामने आने के बाद से यह आरोपी करीब डेढ़ महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था। अभिषेक के दिल्ली में होने की प्रदेश पुलिस को सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली में डेरा डाला और रात को ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।एसआईटी ने उसे शिमला जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस एसआईटी ने अन्य आरोपियों की धरपकड़ और दस्तावेज जुटाने के लिए रविवार को छह जिले के 41 स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े अहम दस्तावेज, हार्ड डिस्क, पैन ड्राइव, बैंक खातों की पासबुक, रसीदें आदि एसआईटी ने अपने कब्जे में लिए। एसआईटी अब तक दस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस एसआईटी ने रविवार को जिला हमीरपुर में 25, कांगड़ा में सात, बिलासपुर में चार, मंडी-कुल्लू में दो-दो और सोलन में एक जगह दबिश दी है। वहीं पुलिस की ओर से गिरफ्तार अभिषेक के घर पर भी छापे मारकर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े अहम दस्तावेज जुटाए हैं। पुलिस ने दबिश के दौरान कई गाड़ियों को भी सीज किया है। इसके अलावा इन गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन को भी जांचा जा रहा है। ये सभी महंगी गाड़ियां है। एसआईटी का दावा है कि क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले का मास्टर माइंड अभिषेक है। अभी आरोपी सुभाष को मास्टर माइंड बताया जा रहा था।

दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भागा था आरोपी अभिषेक

विधानसभा के हाल ही में हुए मानसून सत्र में एसआईटी गठित होने के बाद पुलिस ने 2 अक्तूबर को गुजरात के सोमनाथ जिला में क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में हेमराज और सुखदेव ठाकुर को गिरफ्तार किया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद अभिषेक और सुभाष भाग गए। करीब डेढ़ महीने तक अभिषेक पुलिस को चकमा देता रहा। यह आरोपी उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा भाग रहा था। शुक्रवार को वह दिल्ली आया था, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वहीं आरोपी सुभाष अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसके दुबई में छिपे होने की सूचना है। एसआईटी ने रविवार को क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले के मास्टर माइंड ऊना के रहने वाले अभिषेक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है। जांच टीम ने प्रदेशभर में 41 स्थानों पर दबिश देकर कई अहम दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। 

डीआईजी, अभिषेक दुल्लर, एसआईटी प्रमुख

वन विभाग के तीन कर्मचारियों समेत चार के घरों पर छापे

क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में बिलासपुर जिले के चार स्थानों पर पुलिस ने एक साथ दबिश दी। पुलिस की विशेष टीमों ने संपत्ति के दस्तावेज, हार्ड डिस्क सहित कई इलेक्ट्रॉनिक गैजट जब्त किए हैं। जिनके घरों में छापे मारे गए, उनमें वन विभाग के तीन कर्मचारी, एक अधिकारी और एक अन्य शामिल है। जानकारी के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी मामले की जांच कर रही एसआईटी ने जिला पुलिस को इन लोगों की सूचना देकर उनके ठिकानों पर छापे मारने को कहा था। इस पर एसपी कार्यालय से चार टीमों का गठन किया गया। टीमों ने रविवार सुबह 7:30 बजे एक साथ उपमंडल झंडूता के कुलज्यार और संडयार, उपमंडल सदर के तरामड़ी और पंजगाई स्थित ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान कुलज्यार स्थित एक घर से संपत्ति के दस्तावेजों की जांच कर उन्हें कब्जे में लिया गया। जबकि संडयार स्थित एक घर से कंप्यूटर की हार्ड डिस्क सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजट जब्त किए हैं।वहीं, तरामड़ी और पंजगाई में दबिश देने गई टीमों के हाथ कुछ नहीं लगा है। उधर, पुलिस प्रवक्ता एवं डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि एसआईटी की सूचना पर जिले के चार स्थानों पर रविवार सुबह दबिश दी गई। दो जगहों से संपत्ति के दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजट जब्त किए हैं। जब्त किया गया सामान एसआईटी के हवाले किया जाएगा। आगामी कार्रवाई एसआईटी की ओर से ही की जाएगी।

वायुसेना से रिटायर जेबीटी अध्यापक के घर दबिश, अहम दस्तावेज जब्त

क्रिप्टोकरेंसी के मामले में एसआईटी की टीम ने ऊना जिला पुलिस के सहयोग से ऊना शहर से सटी रक्कड़ कालोनी और गगरेट के ओयल में दबिश दी। इस दौरान दो आरोपियों के घरों की तलाशी ली गई और मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, बैंक डिटेल संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए गए। इस मामले में आरोपियों में एक जेबीटी अध्यापक भी शामिल है। आरोप है कि पैसा दोगुना करने का झांसा देकर उसने लोगों को करोड़ों रुपये को चपत लगाई है।इसके साथ ही जिला के एक अन्य आरोपी को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कि गिरफ्तार किए आरोपी के खिलाफ पहले से जांच चल रही थी और पुख्ता सबूत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार लिया गया। जानकारी के अनुसार एसआईटी की टीम से रविवार सुबह क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े धोखाधड़ी के आरोपियों की तलाश में उनके घरों पर छापा मारा। जिन आरोपियों के खिलाफ यह कार्रवाई हुई, उनके खिलाफ बीते दिनों एसआईटी के पास शिकायत गई है। इसके तहत रक्कड़ कालोनी के वायुसेना से सेवानिवृत्त एवं वर्तमान में जेबीटी अध्यापक के घर में तलाशी अभियान चलाकर मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, बैंक डिटेल को जब्त कर लिया गया। इस दौरान आरोपी से भी पूछताछ की गई। वहीं एसआईटी ने गगरेट के ओयल में भी एक आरोपी के ठिकाने पर जांच पड़ताल की। बताया जा रहा कि जांच के दौरान एसआईटी के हाथ अहम सबूत लगे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती हैं। गौर रहे कि बीते दिनों गगरेट निवासी एक व्यक्ति ने ओयल व मवां सिंधिया क्षेत्र के दो लोगों पर क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर ठगी करने के आरोप लगाए थे। शिकायतकर्ता ने अपना एक वीडियो जारी कर पुलिस के पास शिकायतपत्र भी सौंपा था।ऊना में दो स्थानों पर छापा मारा। इसमें कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं। एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। एसआईटी की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। हाथ लगे दस्तावेजों की जांच के बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। 


Post a Comment

0 Comments

Close Menu