आईटीआई में रिक्त सीटों को भरने के लिए अब 10 तक करें आवेदन

 

धर्मशाला। प्रदेश की आईटीआई में यह स्पॉट राउंड प्रक्रिया केवल रिक्त सीटों को भरने के लिए अब कार्यदिवसों के दौरान ही करवाई 10 अक्तूबर तक आवेदन किए जा जाएगी। उन्होंने बताया कि इस स्पॉट राउंड के केवल आनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं, वे पंजीकरण ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर कर सकते हैं।


सकते हैं।


तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2023-24 के लिए एससीवीटी एवं एनसीवीटी के तहत चल रहे व्यवसायों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर 3 से 10 अक्तूबर तक स्पॉट राउंड करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि


पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों को रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर व्यक्तिगत रूप से आवेदन फार्म, दस्तावेज और पहचान पत्र के साथ आना होगा। संवाद

Post a Comment

0 Comments

Close Menu