राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद कुल्लू पंकज परमार ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी । प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के पांच खंडों से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर, थ्रास, बंजार, आनी तथा डीम के कुल 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप वंदना के साथ हुआ । प्रधानाचार्य अमर चौहान ने मुख्य अतिथि का टोपी बैज व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया तथा सभी विद्यार्थियों से लोकतंत्र की समझ अपने अंदर विकसित करने की अपील की ।
मुख्य अतिथि पंकज परमार ने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने का आवाहन किया तथा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की अपील की । पंकज परमार ने पाठशाला में सांस्कृतिक वाद्य यंत्रों की खरीद के लिए ₹ दो लाख की घोषणा की तथा पाठशाला में सांस्कृतिक कक्ष के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की ।
युवा संसद प्रतियोगिता में शिक्षा, स्वास्थ्य ,महंगाई ,विदेश नीति ,महिला सुरक्षा सहित कई अहम मुद्दे छाए रहे ।प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शवाड जवाहर ठाकुर ने प्रतियोगिता में संयोजक तथा प्रवक्ता योगेंद्र कुमार ,राजेंद्र ठाकुर तथा डालमिया ठाकुर ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की ।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी दूसरे वर्ष लगातार जिला स्तर पर प्रथम रहा । निर्माण खंड की पाठशाला डीम द्वितीय स्थान तथा बंजार तृतीय स्थान पर रहा ।
आदर्श विद्यालय आनी की छात्रा स्पीकर के रूप में अपने बेहतरीन रोल के लिए सर्वश्रेष्ठ युवा संसद के पुरस्कार से नवाजी गई । प्रधानाचार्य अमर चौहान तथा विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर ने पाठशाला को प्रथम स्थान प्राप्ति पर सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को और मार्गदर्शक अध्यापक प्रवक्ता कुंदन शर्मा सहित सभी अध्यापकों को विशेष तौर पर बधाई संदेश प्रदान किया । इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्षा आनी विजय कंवर,पप्पू सत्य ,देवेंद्र शर्मा ,पाठशाला का पूरा स्टाफ, विद्यालय प्रबंधन समिति कार्यकारिणी ,विभिन्न पाठशालाओं के प्रवक्ता व शिक्षक तथा सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।
0 Comments