ऊना (अंकुश शर्मा जिला ब्यूरो ): बीते दिनों बंगाणा पुलिस के काबू में आए पंजाब निवासी चोरी के आरोपी से भारी मात्रा में चोरी का सामान मिला है। बीते दिनों गांव बसोली में एक घर से सोने की 85,000 रुपये कीमत की दो अंगूठियां, स्मार्ट वॉच तथा रुपये चुरा लिए गए। अब इस मामले में पीड़ित परिवार की महिला ने आरोपी के पास पकड़े सामान में से अपने सामान की पहचान की। जानकारी के अनुसार अंजना कुमारी, निवासी गांव बसोली, तहसील एवं जिला ऊना ने शिकायत दर्ज करवाई कि बीते 24 सितंबर को वह अपने घर पर ताला लगाकर कहीं बाहर गई हुई थी। एक अक्तूबर को उसकी पड़ोसन घर की तरफ गई तो उसने देखा की दरवाजे खुले हुए थे तथा घर का सामान बिखरा पड़ा था। उसने इसकी सूचना फोन पर दी तो वह घर लौट आई। उसने देखा कि सोने की दो अंगूठियां, एक स्मार्ट वॉच तथा चश्मा घर से गायब हैं। महिला ने घर से चोरी हुए सामान की पहचान आरोपी संदीप सिंह, निवासी गांव थोथियां, तहसील बाबा बकाला, जिला अमृतसर, पंजाब से बरामद सामान में की है। आरोपी चोरी के मामले में पहले भी गिरफ्तार है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कई और राज खुल सकते हैं।
0 Comments