अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने और आतंकी पन्नू की धमकी पर पर्यटक सुरक्षा की चिंता न करें उन्होने कहा कि कुछ आसामाजिक तत्व लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसी कायराना हरकते करते हैं। पर्यटकों को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रदेश व केंद्र की सरकार पर्यटकों को सुरक्षा देने में पूरी तरह सक्षम है। इससे पहले भी इस प्रकार की धमकियां दी गईं और ऐसी कायराना हरकते की गई लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। मंगलवार रात को जल शक्ति विभाग कार्यालय धर्मशाला की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए थे और इस मामले में पुलिस को पुख्ता जानकारी नहीं मिली पाई है, लेकिन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में चेहरे पर मास्क होने के कारण उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Comments